शिकोहाबाद। कक्षा दो की छात्रा ने लघुशंका के बाद हाथ नहीं धोए तो हेडमास्टर ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे छात्रा के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। जब पीड़िता हेडमास्टर से शिकायत करने स्कूल गई तो उसे भी धमकी दी। कहा अगर शिकायत की तो तुम्हारी नातिन को स्कूल से निकाल देंगे। इस मामले में पीड़िता की दादी ने थाने में तहरीर दी है।अनीसा बेगम पत्नी स्व. जहांगीर खां निवासी मुहम्मदपुर माढ़ई ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उसने कहा है कि उसकी नातिन रिया कंपोजिट विद्यालय मोहम्मदपुर माढ़ई में कक्षा दो की छात्रा है। 27 नवंबर को पीड़िता की नातिन विद्यालय में लघुशंका करने गई और उसके बाद हाथ नहीं धोए। इसी गलती पर खफा होकर विद्यालय की हैडमास्टर विमलेश कुमारी वीटा ने शिकायतकर्ता की नातिन की पिटाई कर दी। जिससे उसके हाथ में फ्रेक्चर हो गया। जब घर आकर छात्रा ने अपनी दादी को घटना की जानकारी दी तो उसको उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गई।
एक्स-रे में छात्रा के बाएं हाथ में फ्रैक्चर आया है। शुक्रवार को जब वह विद्यालय में शिकायत करने गई तो उसे धमकी दी के कोई कार्यवाही की तो तेरी नातिन को स्कूल से निकाल देंगे। इस संबंध में जब विद्यालय की हेड मास्टर विमलेश कुमारी से बात की तो उन्होंने बताया कि उन पर व उनके साथ की शिक्षक पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। बच्ची स्कूल में पेशाब करके वापस आ रही थी,इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गिर गई। जिससे उसके हाथ में चोट आई है। पीटने की बात बिल्कुल गलत है,हमको फसाया जा रहा है।