समय भास्कर,शिकोहाबाद। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन नगर में घर-घर पूजा अर्चना की गई। महिलाओं ने घर पर देवी मां की स्थापना विधि विधान से की गई। इसके बाद महिलाओं ने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और परिवार की सलामती के लिए मैया से प्रार्थना की।नगर के सभी देवी मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए सुबह चार बजे से ही महिलाएं और युवतियां मंदिरों की तरफ निकल पड़ीं।
लोगों ने घरों में हवन पूजन कराया और प्रसाद वितरित किया। वहीं नगर के बड़ा बाजार स्थित काली मंदिर,मेलावाला बाग स्थित काली देवी मंदिर,रोडवेज बस स्टैंड स्थित देवी मंदिर,पथवारी रोड स्थित मां दुर्गा मंदिर सहित अनेक मंदिरों में घंटा घड़ियाल बजते सुनाई दिये। नगर की प्रत्येक गलियां धूप और सुगंध से महकती रहीं।