मार्ग में जगह-जगह हुआ महाराज अग्रसेन महाराज का भव्य स्वागत
समय भास्कर,शिकोहाबाद। महाराजा अग्रसेन की जयंती शोभायात्रा रविवार को नगर में धूमधाम से निकाली गई। बैंड बाजे की मधुर ध्वनि पर युवा थिरकते हुए चल रहे थे। जयंती शोभायात्रा काली देवी मंदिर से प्रारंभ होकर दोनों बाजारों से होती हुई एटा रोड स्थित चौमुखी महादेव मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। मार्ग में शोभायात्रा का जगह-जगह लोगों ने भव्य स्वागत किया।
महाराजा अग्रसेन जयंती अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के नेतृत्व में महाराजा अग्रसेन की जयंती शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। जयंती में अग्रवाल पंचायती धर्मशाला कमेटी,महाराजा अग्रसेन सेवा समिति ने संयुक्त रूप से भाग लिया। अग्रवाल समाज के सभी महिला,पुरुष और युवक-युवतियों के साथ बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जयंती शोभायात्रा में सबसे आगे ध्वजवाहक चल रहे थे। घोड़े पर सवार छोटे बच्चे हाथ में अग्रवाल समाज का ध्वज लिए हुए थे। उनके पीछे बैंड बाजे मधुर ध्वनि बजाते हुए चल रहे थे। इसके बाद युवक-युवतियां डांस करते हुए शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। महाराज अग्रसेन का रथ सबसे पीछे चल रहा था। इसके आगे अग्रवाल मंडल,महराज अग्रसेन सेवा समिति और अग्रवाल पंचायती धर्मशाला कमेटी के सदस्य चल रहे थे।
शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह आरती उतार कर और पुष्प वर्षा तथा चंदन लगा कर स्वागत किया गया। सत्यम सदन पर योगेश गुप्ता,स्टेट बैंक चौराहे पर सोनी गंभीर,कुलदीप गुप्ता जोनू, मनीष अग्रवाल और उनकी टीम ने स्वागत किया। इस अवसर पर राजीव अग्रवाल पूजा ग्रुप,अनिल बंसल,संजीव अग्रवाल (लाला),अशोक कुमार अग्रवाल, ग्रीशचन्द्र शेखर अग्रवाल, नवीन अग्रवाल,सीए संजय गोयल,राजेश अग्रवाल,सचिन कुमार बंसल,सुरेश चंद्र अग्रवाल, मनु अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, हर्ष गोयल, आशीष अग्रवाल,अवनीश गोयल आदि मौजूद रहे।