समय भास्कर,शिकोहाबाद। प्रशासन की महत्वाकांक्षी योजना 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए सेवा प्रदाता ’ईएमआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज लखनऊ’ द्वारा एंबुलेंस पर तैनात स्टाफ को आधुनिक तकनीक एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया। कंपनी की तरफ से आये ट्रेनिंग टीम ने नगर के संयुक्त चिकत्सालय में ईएमटी,एचबीई और पायलट को प्रशिक्षण दिया। जिसमें जिले के सभी जरूरत मंद मरीज़ों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके।

एम्बुलेंस की सुविधा को और कैसे बेहतर किया जाए,इसके बारे में भी बताया।
इसी क्रम में ट्रेनिंग सेंटर पर एम्बुलेंस कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें एम्बुलेंस में उपलब्ध उपकरणों के संचालन,उपलब्ध दवाओं का उपयोग एवं आपातकाल में जूझ रहे लोगों के इलाज के बारे में बताया। लखनऊ से आए ट्रेनर ईएमएलसी हरिकिशोर और जिला प्रभारी अक्षय पाराशर के द्वारा ईएमटी एचबीई और पायलट को प्रशिक्षण दिया गया।

Share.
Exit mobile version