-स्टेशन रोड पर वृक्षों की टहनियां सड़क पर दौड़ते वाहनों से टकराती रहती हैं

समय भास्कर,शिकोहाबाद। स्टेशन रोड पर सड़क किनारे खड़े वृक्षों की टहनियां टूट कर नीचे झूल रही हैं। जो सड़क पर फर्राटा भर रहे वाहनों से टकराती रहती हैं। पेड़ों की टहनियों से बचने के लिए चालक वाहनों को आड़ा-तिरक्षा कर निकालते हैं। जिससे हर समय हादसे का डर सताता रहता है। वन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

स्टेशन रोड़ स्थित मेहराबाद के समीप सड़क के सहारे पाखर का पेड़ खड़ा है। इस पेड़ की टहनियां कुछ दिन पूर्व टूट गई थी। लेकिन अभी तक वन विभाग के किसी कर्मचारी ने इन टूटी हुई टहनियों को पेड़ से अलग नहीं किया है। जबकि विभागीय कर्मचारी इस रोड से भी आते-जाते रहते हैं। रात के समय यह टूटी टहनियां दुपहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से इन टूटी और झूलती हुई टहनियों को हटाने की मांग की है।इस संबंध में रेंजर उपासना सिंह ने बताया कि उक्त मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। जानकारी होने पर अब कर्मचारियों को भेज कर उक्त समस्या का शीघ्र समाधान करा देंगे।

Share.
Exit mobile version