समय भास्कर नई दिल्ली  । डीएमके नेता ए राजा ने अपने बिगड़े बोल से सनसनी मचा दी है और भगवान राम को लेकर दिये गये बयान के बाद बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।राजा ने अपने तमिल में दिए गए अपने भाषण में भगवान राम के प्रति अपनी घटिया सोच का परिचय दिया ।

भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया साईट एक्स पर ए राजा का वीडियो पोस्ट करते हुए तमिल में दिये गये भाषण का इंगलिश में अनुवाद लिखा है । वहीं राजा के भाषण में भारत माता लेकर भी विवादित टिप्पणी की है।

https://twitter.com/amitmalviya/status/1764877890351698120?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1764877890351698120%7Ctwgr%5E23439b16e4f759bd8a5fc19b66051b2d3e4324cf%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Findia%2Fwe-are-enemies-of-ram-says-dmk-mp-a-raja-and-bjp-got-furious-what-will-the-supreme-court-do-now%2Farticleshow%2F108232598.cms

ए राजा ए राजा ने तमिल में दिए भाषण में भगवान राम के प्रति जहर उगला है। उन्होंने कहा, ‘यदि आप कहते हैं कि यह भगवान है। यदि यह आपका जय श्री राम है, यदि यह आपका भारत माता की जय है, तो हम कभी ऐसा स्वीकार नहीं करेंगे। तमिलनाडु स्वीकार नहीं करेगा। जाओ और कहो, हम राम के शत्रु हैं। मुझे रामायण में आस्था नहीं है, और भगवान राम में भी नहीं। यदि आप कहते हैं कि रामायण मानवीय सद्भाव का नमूना है, जहां चार भाई के रूप में पैदा होते हैं, एक कुरवार भाई के रूप में होते हैं, एक शिकारी भाई के रूप में होते हैं, एक बंदर भाई के रूप में होते हैं, एक और बंदर छठा भाई है, तो आपका जय श्री राम … है! मूर्खो!’

अमित मालवीय ने एक्स पर  लिखा है कि डीएमके की तरफ से लगातार नफरत भरे भाषण जारी है उदय निधि स्टालिन के सनातन धर्म को नष्ट करने के आवाहन के बाद अब ए राजा ने भारत के विभाजन का आह्वान किया है । भगवान राम का मजाक बनाया है मणिपुरियों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं और एक राष्ट्र के रूप में भारत के विचार पर सवाल उठाया है कांग्रेस और कांग्रेस और इंडी अलायंस के साथी दल मौन हैं । उनके कथित प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार राहुल गांधी की चुप्पी का मतलब भी स्पष्ट है।

इस पर बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद ने कहां है की डीएमके नेता ए राजा की ‘जय श्री राम’ और भारत के विचार वाली टिप्पणी पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “… क्या DMK को किसी दूसरे समुदाय के धर्म को लेकर ऐसा कहने का अधिकार है? वे ऐसा बोल पाएंगे क्या? हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं… कृपया हिंदू आस्था को इस प्रकार लज्जित न करें।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1764926851670003914?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1764926851670003914%7Ctwgr%5E23439b16e4f759bd8a5fc19b66051b2d3e4324cf%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Findia%2Fwe-are-enemies-of-ram-says-dmk-mp-a-raja-and-bjp-got-furious-what-will-the-supreme-court-do-now%2Farticleshow%2F108232598.cms

Share.
Exit mobile version