समय भास्कर,फिरोजाबाद।तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा जनपद के किसानों को तकनीकी से जोड़ने एवं उनकी आलू उत्पादन को कोल्डस्टोर में रखने में आ रही समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए शीतग्रह सूचना प्रणाली एप्प को विकसित किया गया, जिसको राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया और इन्दौर में आयोजित एक कार्यक्रम में जनपद में इजाद की गयी तकनीकी एप्प नेशनल ई गर्वनेंस अवार्ड प्राप्त हुआ है। अवार्ड प्राप्त कर लौटे जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने सबसे पहले जनपद के सभी किसानों व सभी शीतगृहस्वामियों के साथ सोमवार को एक बैठक आयोजित कर सभी को शुभकामनाएं दीं।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह शीतगृह सूचना प्रणाली एप्प फिरोजाबाद में तैयार हुआ और पूरे प्रदेश व देश के किसानों के लिए उपयोगी बन गया है। इससे किसान समुदाय सूचना तकनीकी से सीधा जुड़ गया है और इसका फायदा आगे और भी अधिक होने वाला है। इसमें किसानों के सबसे नजदीक के कोल्ड स्टोर की विस्तृत जानकारी के साथ प्रदेश भर के सभी मण्डियों में आलू की रेट की सूची अपडेट की जा रहीं है। इससे किसान अपने मनपसंद के कोल्ड स्टोरेज में आरक्षित की गयी दिनांक पर बिना किसी लाइन लगाएं आसानी से अपना आलू रख सकता है और इसी प्रकार से प्रदेश की सभी सब्जी व आलू मंडियों की रेट लेकर अपना आलू महंगा कर बेच सकता है।इस प्रणाली को अभी और व्यापक किया जाएगा। यह शीतगृह स्वामियों व किसानों दोनो की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण एप्प है।
बैठक के दौरान उन्होंने सभी किसानों,शीतगृह स्वामियों की समस्याओं को सुना और सम्बन्धित अधिकारी के माध्यम से उनको निस्तारित कराया। जिलाधिकारी ने किसानों के कोल्ड स्टोर में आलू रखने की रेट पर चर्चा कराते हुए किसानों के हित में कम से कम रेट निर्धारित कराने का भी भरोसा दिया। इसके लिए उन्होंने दोनों पक्षों से अलग-अलग बात कर अगले सप्ताह के मंगलवार को फिर से शीतगृह स्वामियों व सभी आलू किसानों की बैठक रखने के निर्देश जिला उद्यान अधिकारी को दिए। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वह आलू उत्पादक किसानों से वार्ता कर उनकी कोल्ड में आलू रखने व छुड़ाने एवं भुगतान प्राप्त करने आदि किसी भी समस्या को निस्तारित कराऐं। आलू उत्पादक किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होने चाहिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन,जिला उद्यान अधिकारी व कोल्ड स्टोर संगठन के पदाधिकारी व कोल्ड स्वामी एवं बडी संख्या में आलू किसान उत्पादक उपस्थित रहें।