समय भास्कर,फिरोजाबाद। आईटी इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन के पावन पर्व को पारंपरिक परिधान में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सभी के आकर्षण का केंद्र नन्हे मुन्ने बच्चे रहे।कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों ने एक दूसरे को राखी बांधकर साथ ही उपहार भेंट कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। वही कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच में राखी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
बच्चों ने बादाम,सुपारी,लौंग,शीशे,पेपर,मू र्ति एवं विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का इस्तेमाल करके बहुत सुंदर मनमोहक राखीया बनाई। साथ ही छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधकर वहीं छात्रों ने छात्राओं को उपहार देकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का अटूट बंधन है। हमें अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति के बारे में निरंतर ज्ञान देना आवश्यक है। इसलिए इस तरह के कार्यक्रमों का होना विद्यालयों में अति आवश्यक हैं। जिससे बच्चों में भारतीय संस्कृति एवं एक-दूसरे के प्रति सम्मान में निरंतर बढ़ोतरी होती रहे।