सिनेमा 70 mm । साल 1987 में आए मिस्टर इंडिया तो आपको याद ही होगी जिसने हर किसी को दीवाना बना दिया था इस फिल्म में अनिल और श्रीदेवी की हिट जोड़ी देखने को मिली थी फिल्म में मोगैंबो बने अमरीश पुरी के किरदार कोई भूलना मुश्किल है इस फिल्म में कलाकारों के साथ एक कॉकरोच से भी एक्टिंग भी कराई थी जी हां यह बिल्कुल सच है खुद शेखर कपूर ने मिस्टर इंडिया से जुड़ा है यह मजेदार किस्सा शेयर किया था।
फिल्म में एक सीन था जहां श्रीदेवी को कॉकरोच से डरना था डायरेक्टर ने बताया कि इस सीन को फिल्माने के लिए कॉकरोच को थोड़ी सी शराब पिलाई गई थी दरअसल scene कुछ ऐसा था कि वो कॉकरोच कुछ ऐसी हरकत करें जिससे श्रीदेवी कॉकरोच से डरकर भागे कॉकरोच से वो मूवमेंट करने के लिए यह तरकीब निकाली गई और थोड़ी सी राम कॉकरोच के सामने डाली गई जैसा सोचा गया था ठीक वैसा ही हुआ डायरेक्टर के अनुसार कॉकरोच वैसा ही एक्ट कर रहा था मानो वह नशे में धुत हो।