- प्रदेश में वकीलों के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग
समय भास्कर,फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं की दिनदहाड़े हो रही हत्याओं के संबंध में गुरुवार को बार एसोसिएशन फिरोजाबाद के अध्यक्ष जेपी यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस अधिकारी को दिया। ज्ञापन में कहा गया उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या हो रही है। युवा अधिवक्ता आजाद अहमद की 6 अगस्त को सुल्तानपुर व अब्दुल मुगीस की 8 अगस्त को अलीगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,जिसकी बार एसोसिएशन फिरोजाबाद निंदा करती है।
बार एसोसिएशन राष्ट्रपति से मांग करती है कि अधिवक्ताओं के लिए प्रोटक्शन एक्ट उत्तर प्रदेश में लागू किया जाए और मृतक अधिवक्ताओं के परिवारीजनों को एक-एक करोड रुपए का मुआवजा दिया जाए।उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में अधिवक्ताओं की हो रही निर्मम हत्याओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें।अधिवक्ताओं की दिनदहाड़े हत्या पर वकीलों ने दीवानी परिसर में रोष जताया और 2 मिनट का मौन रखा।ज्ञापन देने वालों में बार एसोसिएशन फिरोजाबाद के अध्यक्ष जेपी यादव एडवोकेट, महासचिव योगेंद्र सिंह बघेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा, कोषाध्यक्ष केके राजपूत, सह सचिव माधुर यादव एडवोकेट, जेपी शर्मा एडवोकेट, अनुराग मिश्रा एडवोकेट, राहुल श्रीवास्तव एडवोकेट आदि अधिवक्ता मौजूद थे।