निगम संचालित गौशाला कर्मियों की मनमानी
समय भास्कर,फिरोजाबाद। सरकार की प्राथमिकता में शामिल गोवंशों के कल्याण के लिए लगातार योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन गौशालाओं में लगातार अवस्थाएं पाई जाती हैं। जनपद में निगम द्वारा नगला पान सहाय में गौशाला का संचालन किया जा रहा है। जहां लगातार व्यवस्थाओं की शिकायत व गोवंशों की मौत की खबरें आ रही थी। बुधवार को इन्हीं का संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय व नगर निगम के उपसभापति विजय शर्मा गौशाला का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। गौशाला के गेट पर पहुंचने पर जब गेट खुलवाने का प्रयास किया तो गौशाला का गेट नहीं खुला जब कि गौशाला में अंदर कर्मचारी भी थे। कर्मियों ने बताया कि हमें ऊपर से आदेश हैं किसी के लिए भी गेट न खोला जाए।बड़ी मशक्कत के बाद कार्यकर्ताओं ने गेट पर चढ़कर गौशाला का गेट खोला।इसके बाद कहीं जाकर आयोग के सदस्य व उपसभापति ने गौशाला का निरीक्षण किया जहां उन्हें बड़ी अवस्थाएं मिली जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी भी जताई।
समय भास्कर,फिरोजाबाद। सरकार की प्राथमिकता में शामिल गोवंशों के कल्याण के लिए लगातार योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन गौशालाओं में लगातार अवस्थाएं पाई जाती हैं। जनपद में निगम द्वारा नगला पान सहाय में गौशाला का संचालन किया जा रहा है। जहां लगातार व्यवस्थाओं की शिकायत व गोवंशों की मौत की खबरें आ रही थी। बुधवार को इन्हीं का संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय व नगर निगम के उपसभापति विजय शर्मा गौशाला का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। गौशाला के गेट पर पहुंचने पर जब गेट खुलवाने का प्रयास किया तो गौशाला का गेट नहीं खुला जब कि गौशाला में अंदर कर्मचारी भी थे। कर्मियों ने बताया कि हमें ऊपर से आदेश हैं किसी के लिए भी गेट न खोला जाए।बड़ी मशक्कत के बाद कार्यकर्ताओं ने गेट पर चढ़कर गौशाला का गेट खोला।इसके बाद कहीं जाकर आयोग के सदस्य व उपसभापति ने गौशाला का निरीक्षण किया जहां उन्हें बड़ी अवस्थाएं मिली जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी भी जताई।
चारे के लिए बनी नादे मिली खाली
गौशाला में गायों के चारे के लिए बनी नादे बिल्कुल खाली पड़ी हुई थी वहीं स्टॉक में चारे की कोई व्यवस्था नहीं पाई गई।
जिम्मेदार कर्मियों को हटाया जाएगा
गेट न खुलने व गौशाला में अव्यवस्था मिलने पर आयोग के सदस्य ने कड़ी नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्त से जिम्मेदार कर्मियों को हटाने के लिए कहा है
गौशाला में गायों के चारे के लिए बनी नादे बिल्कुल खाली पड़ी हुई थी वहीं स्टॉक में चारे की कोई व्यवस्था नहीं पाई गई।
जिम्मेदार कर्मियों को हटाया जाएगा
गेट न खुलने व गौशाला में अव्यवस्था मिलने पर आयोग के सदस्य ने कड़ी नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्त से जिम्मेदार कर्मियों को हटाने के लिए कहा है
नहीं उठा नगर आयुक्त का फोन
गौशाला का गेट न खुलने के संदर्भ में जब जब संवाददाता ने नगर आयुक्त से संपर्क का प्रयास किया तो उनका फोन नहीं उठा।
2 दिन पूर्व ही मृत पाए गए थे गोवंश
नगला पान सहाय स्थित गौशाला में दो दिन पूर्व ही कई गोवंश मृत पाए गए थे।
कही अव्यवस्था की कलई न खुल जाए इसलिए गेट नहीं खोले गए।
गौशाला का गेट न खुलने के संदर्भ में जब जब संवाददाता ने नगर आयुक्त से संपर्क का प्रयास किया तो उनका फोन नहीं उठा।
2 दिन पूर्व ही मृत पाए गए थे गोवंश
नगला पान सहाय स्थित गौशाला में दो दिन पूर्व ही कई गोवंश मृत पाए गए थे।
कही अव्यवस्था की कलई न खुल जाए इसलिए गेट नहीं खोले गए।