समय भास्कर मुंबई। भारत में आर्टिस्ट इंटरनेशनल ग्रुप (AIG) के प्रमुख डेविड उंगर और क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज के प्रमुख साजन राज कुरुप ने एक संयुक्त उद्यम की घोषणा की है। यह साझेदारी AIG की वैश्विक विशेषज्ञता को भारत की उभरती रचनात्मक प्रतिभा के साथ मिलाने का काम करेगी, जिससे रचनात्मकता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा।
क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज के संस्थापक साजन राज कुरुप ने कहा, “मैं मानता हूं कि प्रतिभा किसी सरहद की मोहताज नहीं होती। डेविड के साथ साझेदारी कर और AIG इंडिया को लॉन्च कर हम अपनी रचनात्मक क्षमताओं का विस्तार कर सकते हैं और हमारी प्रतिभा को वैश्विक मंच पर ला सकते हैं।
AIG के सीईओ डेविड उंगर ने कहा, “हम राज और क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। भारत में अपार प्रतिभा है, और इस संयुक्त उद्यम के माध्यम से, हम भारतीय कलाकारों को वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने के नए रास्ते खोलना चाहते हैं।
आर्टिस्ट इंटरनेशनल ग्रुप के बारे में आपको बता दें आर्टिस्ट इंटरनेशनल ग्रुप की स्थापना 2017 में डेविड उंगर ने की थी। यह कंपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं की जरूरतों को पूरा करती है। इसके कार्यालय लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और मुंबई में हैं। इसके प्रमुख क्लाइंट्स में मिशेल योह, जोनाथन राइस मेयर्स, अनिल कपूर, गोंग ली और कई अन्य कलाकार शामिल हैं।
क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज एंटरटेनमेंट एलएलपी, क्रिएटिवलैंड एशिया ग्रुप का हिस्सा है, जो लंबे फॉर्मेट की कहानियों को क्यूरेट, प्रोड्यूस और एकत्रित करता है। हाल ही में, हमने ‘द कमांडेंट्स शैडो’ का सह-निर्माण किया है। भारत में, हमने Jio TV के साथ ‘नो फिल्टर नेहा’ सीजन 6 का निर्माण किया है।