समय भास्कर,जसराना। थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला किन्नर निवासी महिला को प्रसव पीड़ा होने पर महिला अस्पताल में लेकर आए। मामला पेचीदा होने पर आनन फानन में महिला की ऑपरेशन से डिलीवरी कराई गई। जच्चा बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं।थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला किन्नर निवासी महिला नीलम पत्नी जतिन को प्रसव पीड़ा होने रात्रि में डेढ़ बजे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। मौजूद नर्स ने पूरे मामले से चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विमल उपाध्याय को पूरे मामले से अवगत कराया।
जांच के बाद डा ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी। परिजनों द्वारा सहमति व्यक्त करने पर अस्पताल में तैनात स्टाफ ने जहां ऑपरेशन की तैयारी शुरु कर दी। वहीं अधीक्षक ने फिरोजाबाद से सर्जन डॉ.आरपी सिंह और आगरा से सीनियर ओटी टेक्नीशियन रामवतार राजपूत बुलाया। सर्जन आरपी सिंह ने एनेस्थेटिक डॉ. पंकज जैन,रामवतार राजपूत स्टाफ नर्स राहुल शिवहरे,ओटी दीक्षा बघेल सचिन कुमार के साथ मिलकर महिला का ऑपरेशन किया। बुधवार की सुबह 6:45 महिला को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। ऑपरेशन सफल होने पर चिकित्सक और परिजन खुश नजर आए। वहीं 6 वर्ष के बाद सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन से महिला की डिलीवरी होने की जानकारी मिलने पर जसराना विधायक इंजीनियर सचिन यादव अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक टीम को बधाई देने के साथ ही उनकी हौसला अफजाई की।