49 दिनों तक पैदल यात्रा कर पहुंचे थे अयोध्या –
पंकज दुबे/मीरा-भाईंदर –
विगत 10 दिसंबर को मीरा-भाईंदर शहर से अयोध्या स्थित श्री राम-लला के दर्शन के लिए कुल 300 से अधिक कारसेवकों ने भाईंदर से अयोध्या तक की पैदल यात्रा निकाली थी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी भक्तों को शुभकामनाएं देकर इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी |
अब इस ऐतिहासिक पैदल यात्रा का समापन हो चुका है, पूरे 49 दिन पैदल यात्रा के बाद इन राम भक्तों ने अयोध्या मे प्रभु श्री राम के दिव्य दर्शन किये |
इन राम भक्तों को कार सेवकों को सम्मानित करने के लिए श्रीराम फाउंडेशन ने बीते दिनों एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें 108 हनुमान चालीसा पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू हृदय सम्राट प्रवीण तोगड़िया उपस्थित रहे | उन्होंने सभी कारसेवकों की सराहना की और कहा कि यह यात्रा किसी तपस्या से कम नहीं थी |
श्रीराम फाउंडेशन से जुड़े अंकित मिश्रा ने बताया कि प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए हमने यहां से पैदल यात्रा निकाली थी, यात्रा के दौरान जगह-जगह पर लोगो ने हमारा स्वागत किया भगवान प्रभु श्री राम की कृपा से सभी राम भक्त सुरक्षित तरीके से 49 दिनों के बाद अयोध्या पहुंचे और प्रभु श्री राम का दर्शन किया |