समय भास्कर,शिकोहाबाद। विजयदशमी पर्व पर मैनपुरी रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी न्यू गार्डेनिया स्कूल के सामने स्थित पार्क में योग शिविर लगाया जा रहा है। इसी पार्क में शिवा पर्यावरण कृषि एवं महिला उत्थान सेवा समिति और वन विभाग के तत्वाधान में पौधरोपण किया गया। न्यू गार्डेनिया के डायरेक्टर जसवीर सिंह तोमर ने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने में पेड़ पौधे ही अमूल्य निधि हैं।

राजेश गुप्ता कल्पतरु जीवन फाउंडेशन के संस्थापक ने कहा कि पेड़ पौधे ही हमारे जीवन जीने के लिये प्राण वायु ऑक्सीजन देते है। हमें ज्यादा पौधे रोपित करने चाहिए। शिवा पर्यावरण के संस्था सचिव रामप्रकाश गुप्ता ने कहा पौधारोपण कार्यक्रम बड़ा ही अद्भुत प्रेरणादायक है। प्रभु श्री राम ने जिस प्रकार रावण के अहंकार को नष्ट कर अधर्म पर धर्म की जीत की थी। उसी प्रकार से हमें अपने अंदर से अहंकार को नष्ट करके, फल फूल के पौधों को लगाकर विजयदशमी पर्व मनाना चाहिए। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये सभी लोग संकल्प लें कि दीपावली पर्व पर धुएं वाले पटाखे नहीं चलायगे। योगाचार्य डॉ.पीएस राना,एजयवीर सिंह तोमर,इंजीनियर गिरेंद्र सिंह,महेश माथुर,अजय यादव,उर्मिला उपाध्याय,डॉ.रामावतार,अनुराग,एसएल राजपूत,बृजमोहन यादव,संजय यादव,देवेन्द्र शर्मा,नीरज राजपूत आदि मौजूद रहे। योगाचार्य डॉ.राना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share.
Exit mobile version