समय भास्कर,फिरोजाबाद। जिला कारागार के आरोप में निरुद्ध कैदी की बीमारी से मौत हो गई। पुलिस ने सब को पोस्टमार्टम बाद गांव वालों को सौंप दिया।थाना नारखी के गांव घड़ी कल्याण निवासी 80 वर्षीय नेत्रपाल पुत्र बेनीराम फतेहपुर निवासी जगदीश के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा कर हत्या कर दी थी। इस घटना में दो महिला पुलिसकर्मी भी घायल हुई थी।

पुलिस ने नेत्रपाल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सोमवार की शाम अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। पुलिसशव  को जिला अस्पताल लेकर आई जहां शव को विच्छेदन गृह में रखवाने के बाद सूचना मृतक के परिवार का कोई सदस्य ना होने पर गांव वालों को दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव वालों सौंप दिया है जिसकी वजह यह है कि मृतक परिजन घटना के बाद से फरार हो गए हैं।

Share.
Exit mobile version