-मिशन शक्ति फेज 4 के अंतर्गत के महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान
समय भास्कर,सिरसागंज। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थानीय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मिशन शक्ति -फेज 4 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्रि शुभ अवसर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डॉ प्रियंका सिंह असि.प्रो.राजनीति विज्ञान द्वारा छात्राओं को आपातकाल में आत्म सुरक्षा हेतु और लैंगिक समानता प्राप्त करने हेतु महिला सुरक्षा के विधिक प्रावधानों व कानून की जानकारी प्रदान की गई।
प्राचार्या प्रो कांति शर्मा ने इस बाबत बोलते हुए कहा कि छात्राएं अपने कानूनी अधिकार को न सिर्फ जाने बल्कि आवश्यक पड़ने पर अपने लिए ‘चुप्पी तोड़ो,खुलकर बोलो’ के सिद्धांत का अपनाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ.सोनल भार्गव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और परिवार उपस्थित रहा।