फिरोजाबाद। थाना लाइनपार पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक छात्र बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा बरामद किया है।थाना प्रभारी लाइन पर अपने साथियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान आजाद नगर रोड पर पुलिस को देख एक युवक भागने लगा। उसको भगत देख शेख के आधार पर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।पुलिस ने उसके पास से तलाशी के दौरान एक तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्त का नाम राकेश पुत्र अतर सिंह बताया है। वह संत नगर थाना लाइनपार का रहने वाला है।अभियुक्त राकेश शातिर अपराधी है। उस पर गुंडा एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी।
आज के बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में कभी किया था काम