शिकोहाबाद। नगर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए शुक्रवार सुबह चेकिंग कराई जा रही थी। तभी मैनपुरी रोड पर चितावली के मोड़ पर सामने से आ रहे दो बाइक सवारों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस ने उनके खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि नगर में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं। मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने चोरी की बाइकें बरामद करने हेतु चेकिंग के निर्देश दिये। शुक्रवार को थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मैनपुरी रोड पर चितावली मोड़ पर बाइक पर सवार दो युवक आ रहे हैं। जिनके पास चोरी की बाइक है। पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया। उनसे बाइक के कागज मांगे तो नहीं दिखा सके। सख्ती से पूछने पर बताया कि बाइक चोरी कर ला रहे हैं। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और थाना लाई। दोनों युवकों के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने पकड़े गये बाइक चोरों के नाम रंजीत यादव निवासी विनोदपुर थाना भोगांव जिला मैनपुरी और अनूप उर्फ अन्नू निवासी पीथेपुर अरांव सिरसागंज हैं।