– स्कूल प्रशासन पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र के ढोलपुरा रोड स्थित सेंट जॉन्स विद्यालय की छात्रा उस समय ट्रक द्वारा रोदने से मौत हो गई। जब वह स्कूल की छुट्टी होने के पश्चात घर लौट रही थी। मृत छात्रा के परिजनों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है।

थाना टूंडला के राजा का ताल स्थित कृष्ण अपार्टमेंट निवासी सौरभ अग्रवाल की पुत्री आध्या अग्रवाल ढोलपुर रोड स्थित सेंट जॉन्स विद्यालय में कक्षा 6 की छात्रा थी। वह रोजाना की तरह बुधवार को भी विद्यालय में पढ़ने गई थी। अपराहन में स्कूल की छुट्टी होने पर वह गेट से बाहर निकल कर सड़क पर पहुंची ही थी तभी तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने छात्रा को रौंद दिया जिसके फलस्वरूप उसे गंभीर चोटें आई। दुर्घटना से अन्य छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया।

इधर,स्कूल प्रशासन से संबंधित लोग छात्रा को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया और छात्रा की दशा नाजुक देख सूचना पर पहुंचे परिजनों को आगरा ले जाने की सलाह दी। परिजन उसे आगरा ले जाते उससे पूर्व ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। छात्रा के शव को जिला अस्पताल के विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। मृत छात्रा के परिजनो का आरोप है दुर्घटना के लिए विद्यालय प्रशासन जिम्मेदार है। छुट्टी होने के बाद विद्यालय से बाहर निकल कर घर जाने वाले छात्र-छात्राओं की भीड़ की तरफ कोई ध्यान नहीं देता और ना ही कोई गार्ड ड्यूटी पर तैनात रहता है। दुर्घटना के बाद विद्यालय प्रशासन के लोग घायल छात्रों को ट्रामा सेंटर तक छोड़ने आए। इसके बाद वह कब चले गए पता ही नहीं चला। छात्रा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Share.
Exit mobile version