-जनपद में मेरी मांटी मेरा देश व हर घर तिरंगा कार्यक्रमों की श्रृृंखला हुई प्रारम्भ, डीएम ने पंच प्रण की दिलाई शपथ

समय भास्कर,फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ.उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ दिलाने के साथ जनपद में हर घर तिरंगा व मेरी मांटी मेरा देश कार्यक्रमों की श्रृृंखला प्रारम्भ हुई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कलैक्ट्रेट के कर्मियों को हाथ में मिट्टी लेकर पंच प्रण की शपथ दिलाईं, जिसमें सभी ने एक स्वर में हाथ उठाकर शपथ लेते हुए कहा कि हम शपथ लेते है कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह कार्यकम 9 अगस्त से प्रारम्भ होकर 15 अगस्त तक चलेगा,जिसमें मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम जनपद के प्रत्येक नगर पालिका,नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत के साथ-साथ ब्लाॅक स्तर पर भी आयोजित किया जाऐगें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक शिलाफलकम् (स्मारक पट्टिका) सरकारी विद्यालयों के बाउण्ड्री बाॅल में लगाई जायेगी। इस अवसर पर विद्यालय में सभा आयोजित कर विद्यार्थियों को वीरों की वीरता एवं उनके जीवन से जुडी घटनाओं के सम्बन्ध में शिक्षकोें, वीरों के परिजनों व जन प्रतिनिधियों के सम्बोधन के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत पंचायत, स्थानीय निकाय स्तर पर शिलाफलकम् का समर्पण,पंच प्रण शपथ, वसुधावंदन, वीरों का वंदन,ध्वाजारोहण राष्ट्रगान आदि का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक स्थान चिन्हित किया जायेगा जहाँ 75 पौधों का रोपण करके अमृत वाटिका विकसित की जायेगी। सभी राजकीय भवनों, सहकारी संस्थाओं एवं निजी भवनों पर तिरंगा फहराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने सभी कार्यक्रमों के सफल, समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु समय-सारणी एवं क्रियाकलापों से अवगत कराते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी आमजनों से अपील की है कि वह 13 से 15 अगस्त तक अपने घर, प्रतिष्ठान, सरकारी व गैर सरकारी भवनों आदि स्थलों पर राष्ट्रध्वज लगाकर अपनी सेल्फी www.yuva.gov.in अपलोड करें। पिछले वर्ष के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान लगाये गए तिरंगे को घर में यदि संभाल कर रखा गया है और वह कटा फटा नही है तो उसे प्रयोग करते हुए अपने घर, प्रतिष्ठान पर लगाया जाए।

जिलाधिकारी ने सभी वेलफेयर सोसाइटी के लोगों से अपील की है वह नेतृत्व करते हुए अपनी काॅलोनी,मोहल्ले व क्षेत्र में तिरंगाध्वज लगवाऐं और सेल्फी पोर्टल पर अपलोड कराऐं। उपरोक्त आयोजनों का सफल क्रियान्वयन के लिए बुधवार को मुख्य सचिव द्वारा भी वीडीयो काॅन्प्रेंसिंग के माध्यम से सभी अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी,समस्त एसडीएम,कलेक्ट्रेट के समस्त पटल सहायक उपस्थित रहें।

Share.
Exit mobile version