समय भास्कर,जसराना। जसराना के ब्लाक सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम प्रधानों एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के संचालन एवं उसकी आय बढ़ाने के बारे में जानकारी दी गई। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए जसराना की ब्लाक प्रमुख संध्या लोधी ने कहा सरकार द्वारा गांवों के विकास की महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में ग्राम प्रधानों का सहयोग अति आवश्यक है। वहीं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की आय बढ़ाने के साधनों की खोज कर सरकार उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। इस दौरान मास्टर ट्रेनर रामवीर सिंह एवं गणेश द्वारा मौजूद प्रधानों एवं महिलाओं को ग्राम पंचायत का इतिहास,जीडीपी योजना,ई ग्राम स्वराज योजना एवं पंचायत समितियों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान खंड विकास विकास अधिकारी राकेश कुमार त्रिपाठी,एडीओ पंचायत निर्मल कुमार,सचिव सुनील कटारिया,अंकित कुमार एवं अन्य अधिकारी,ग्राम प्रधान,एवं समूह से जुड़ी महिलाएं मौजूद रहीं।

Share.
Exit mobile version