शिकोहाबाद। थाना पुलिस ने गुरुवार की रात सुभाष तिराहा ओवर ब्रिज के नीचे से तीन युवकों को गिरफ्तार कर तलाशी ली। पकड़े गए तीनों युवकों पर दो-दो चोरी के मोबाइल बरामद हुए। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से तीनों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि क्यूआरटी पर तैनात पुलिसकर्मी सुभाष तिराहे पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए तैनात थे। इसी दौरान उन्हें ओवर ब्रिज के नीचे तीन युवक संदिग्ध खड़े दिखाई दिये। पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ कर उनकी तलाशी ली। उनके पास से दो-दो मोबाइल बरामद हुए। जब उनसे मोबाइल के बारे में जानकारी की तो उन्होंने बताया कि यह मोबाइल चोरी किये हुए हैं। पुलिस तीनों को पकड़ कर थाना लाई। यहां पुलिस ने तीनों के खिलाफ मोबाइल चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इनके पकड़े जाने से क्षेत्र में मोबाइल चोरी की घटनाओं में कमी आयेगी।

Share.
Exit mobile version