प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रेवाड़ी में एक रैली को संबोधित किया इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की जनता ने ठान लिया है कि इस बार जम्मू कश्मीर से 370 हटाने वालों को 370 सेटे दी जाएगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के रेवाड़ी में एम्स अस्पताल का शिलान्यास किया इस दौरान उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग कभी राम मंदिर बनने का विरोध करते थे वह लोग अब जय सियाराम कह रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के फैसले का भी जिक्र किया॰ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा अब तो देश की जनता भी यह ने मन बना लिया हे कि 370 हटाने वालों को भी हम 370 सेटे देकर लाएँगे.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मेरी गारंटी थी कि मैं 370 हटाऊंगा और इसको कर कर भी दिखाया.इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक पेंशन लागू करने का भी जिक्र किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला किया प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास तो अपने कार्यकर्ताओं को भी बचाने तक का समय नहीं है इनकी जहां सरकार है वहां उन्हें भी संभालना मुश्किल हो रहा है पीएम मोदी ने कहा कि एक दौर था कि दक्षिण हरियाणा को थोड़ा पिछड़ा कहा जाता था लेकिन इसी इलाके में विकास तेजी से हो रहा है.