फिरोजाबाद । एक तरफ शासन गौ के लिए लगातार योजना बनाकर जमीन पर उतरने का प्रयास कर रहा है वही दूसरी तरफ  सोशल मीडिया पर एक गाय को कुत्तों द्वारा नोचे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसको लेकर अंतर्राष्ट्रीय गौ माता महासंघ के गौ सेवको  ने कड़ी नाराजगी जताई।

फिरोजाबाद के पशु चिकित्सालय में बीमार गौवंश की हालत बेहद दयनीय पाई गई। जिससे आक्रोशित गौ भक्त मौके पर पहुंचे। इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों ने अभद्रता की, जिससे गुस्साए गौ सेवको हंगामा कांटा

गौ सेवको ने पशु चिकित्सालय में गायों की दय नीय हालत को देखते हुए इसकी शिकायत अंतरराष्ट्रीय गौ माता महासंघ के महानगर अध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी और प्रदेश मंत्री अंकित उपाध्याय सहित विश्व हिंदू महासंघ से की ।

उन्होंने अधिकारियों से संपर्क सम्पर्क किया मौके पर सैकड़ों गौ भक्त एकत्र हुए प्रशासन की ओर से ADM, नगर मजिस्ट्रेट, SDM, थाना प्रभारी दक्षिण ने मौके पर पहुंचकर समझाया। गौ भक्तों ने गौवंश की 8 समस्याओं को लिखित रूप में ADM फिरोजाबाद को सौंपा।

प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग,इस मौके पर अंकित उपाध्याय (प्रदेश मंत्री, विश्व हिंदू महासंघ),प्रशांत माहेश्वरी (महानगर अध्यक्ष, गौ माता महासंघ), सुमित सागर (हिंदू जागरण मंच), रामवीर, नितिन (गौ भक्त) आदि लोग उपस्थित रहे।

Share.
Exit mobile version