समय भास्कर, शिकोहाबाद। भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश की जिला मुख्यायुक्त डॉ. निशा अस्थाना के निर्देशानुसार तृतीय सोपान जांच शिविर एलआर इंटर कॉलेज जसराना, एसआरके इंटर कॉलेज फिरोजाबाद,गिरधारी इंटर कॉलेज सिरसागंज पर 25 से 29 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे। इन शिविर में बेसिक और माध्यमिक के छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। केवल उन विद्यालय के छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे जिनके दल अद्यतन नवीनीकृत हैं। उस दल के पास वारंट धारक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन है।
तृतीय सोपान जांच शिविर की फीस 200 रु प्रति छात्र है। किसी दल के कम से कम 8 और अधिक से अधिक 16 स्काउट गाइड प्रतिभाग कर सकेंगे। शिविर का समय सुबह 9 से लेकर शाम 4 बजे तक है। स्काउट गाइड अपने भोजन की व्यवस्था स्वयं करेंगे। यह सूचना जिला सचिव डॉ. सहदेव सिंह चौहान ने दी है। सभी प्रधानाचार्य से अनुरोध है कि स्काउट गाइड को ड्रेस में ही प्रतिभाग कराएं। अपने विद्यालय का अंश दान,नवीनीकरण अति शीघ्र जमा करके सूचना जिला संस्था को देने का कष्ट करें।जिससे प्रदेश अंश शीघ्र जमा किया जा सके।