-मंदिर पर होगा जन्मभिषेक एवं भव्य फूल बंगला दर्शन का आयोजन
समय भास्कर,फिरोजाबाद। मां आदिशक्ति महिला मंडल के तत्वावधान में श्री राधाष्टमी व्रत जन्मोत्सव एवं भव्य फूल बंगला दर्शन का कार्यक्रम का आयोजन श्री संकट मोचन मंदिर स्टेशन रोड पर शनिवार को किया जाएगा।संकट मोचन मंदिर पर प्रातः 4 बजे से जन्म आरती,पंचामृत अभिषेक प्रातः 8 बजे,श्रृंगार आरती 10 और राजभोग आरती 11 बजे होगी। उसके बाद 12 से 4 तक मां आदिशक्ति महिला मंडल द्वारा बधाई गण आरती एवं प्रसाद वितरण शाम 5 मंदिर पर होगा।
शाम 6 बजे से केक भोज एवं आतिशबाजी तथा सखी जी का नृत्य 6 से 8 बजे तक होगा।उसके बाद श्री राधा जन्म बधाई उत्सव रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक एवं श्री जी की शान आरती 11:30 बजे होगी। मंदिर में होने वाले कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। यह जानकारी महंत आचार्य नवीन द्विवेदी ने दी है।