पकज दुबे/वसई-विरार। अरनाला पुलिस ने विट्ठल हेवन अपार्टमेंट में हुई चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए, इस चोरी मामले में लिप्त एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।ज्ञात हो की 12 अगस्त को विट्ठल हेवन अपार्टमेंट में फ्लैट क्रमांक 603 मे चोरी हुई थी, जहां चोर ने घर में किसी के ना होने का फायदा उठाकर 10 लाख के समान पर अपना हाथ साफ कर लिया था ।

जिसमें सोने के आभूषण और नगद शामिल थे इसकी शिकायत अरनाला पुलिस स्टेशन में 277/2023, की धारा 454/380 के तहत दर्ज हुई थी । पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तकनीकी तथा विश्वसनीय सूत्रों के सहारे से इस मामले की आरोपी मितना राजभर को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 984077 मूल्य के सामान भी बरामद किए हैं, जिसमें आभूषण और नगद शामिल है ।  क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख ने बताया की महिला की उम्र 56 वर्ष है जिसे 21 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा। यह कार्य वरिष्ठ अधिकारियों की मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख, पुलिस उपनिरीक्षक अभिजीत भूपेंद्र टेलर आदि ने किया।

Share.
Exit mobile version