शिकोहाबाद। रक्षाबंधन पर्व पर भाई की कलाई में राखी बांध कर घर आ रही एक सेवानिवृत्त फौजी की पत्नी से दो बाइक सवार बदमाश चाकू के बल पर आभूषण और नकदी लूट कर फरार हो गये।  सूचना पर एसपी ग्रामीण फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना पूरी कैद हो गई है।

प्रोफेसर कॉलोनी निवासी महिला सरोज देवी पत्नी प्रवेंद्र कुमार सिरसागंज के गांव पैगू गढ़ी में अपने भाई के यहां गई थी। बृहस्पतिवार को राखी बांधने के बाद रोडवेज बस से घर आ रही थी। बस चालक ने उन्हें प्रतापपुर चौराहे के समीप बने कट पर उतार दिया। यहां से वे पैदल हाथ में थैला लेकर घर को सर्विस रोड होते हुए आ रही थीं। जब वह शुभ होटल के समीप पहुंची तभी दो युवक बाइक से उनके पास आए और एक ने उनसे एक अस्पताल के बारे में पूछा। जब उन्होंने मना किया तो युवकों ने उन्हें निहोरा करते हुए रोक लिया। शुभ अस्पताल के पास महिला को रोक कर एकांत में ले गये और उन्हें चाकू के बल पर डरा धमका कर उनसे आभूषण उतरवा लिए। इस दौरान लुटेरों ने उनके ब्लाउज में रखे पर्स को भी निकलवा लिया। जिसमें 20 हजार रुपये की नकदी और सोने की चार अंगूठी रखी हुई थीं।

लुटेरे आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गये। इसके बाद महिला ने अपने बच्चों को फोन कर बुलाया। बच्चों के आते ही वह फूट कर रोने लगीं। सूचना डॉयल 112 पर दी। जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह, सीओ देवेंद्र प्रताप और प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंच गये और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद शुभ हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। जिसमें पूरी घटना कैद हो गई। पुलिस ने उसमें से लुटेरों के फोटो लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Share.
Exit mobile version