समय भास्कर। दुनिया भर में आईफोन एक सिंबल स्टेटस बन गया है इसको खरीदने के लिए दुनिया भर के लोग बेताब रहते हैं पर कुछ देश ऐसे हैं जो इस फोन को ना के बराबर खरीदते है चलिए चलते हैं बताते हैं वह कौन से देश हैं । पूर्वी अफ्रीकी देश बुरुंडी में आईफोन को बहुत ही काम खरीदा जाता है दरअसल बुरुंडी सबसे गरीब देश में से है बुरुंडी की आबादी 1.3 करोड़ के करीब है statista के मुताबिक जनवरी 2023 24 तक बुरुंडी में एंड्राइड की मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की मार्केटिंग हिस्सेदारी 95.02% है यानी बुराड़ी में सबसे ज्यादा एंड्रॉयड फोन बिकते हैं 2022 में ब्रांडी में प्रत्येक 100 लोगों में से लगभग 58 लोगों के पास मोबाइल फोन है वही मोबाइल मार्केट में आईओएस की 3.93% और kaios की 0. 89% हिस्सेदारी है statista के अनुसार 2024 में बुरुंडी में स्मार्टफोन मार्केट से 295. 1 मिलियन डॉलर का राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है ।
आज के बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में कभी किया था काम