समय भास्कर,शिकोहाबाद। नगर में स्कूल,कॉलेजों,सामाजिक और सरकारी संस्थाओं में धूमधाम से महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर लोगों ने बापू और शास्त्री के चित्र पर माल्यापर्ण कर नमन किया।सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल और डीपीएस में गांधी और शास्त्री जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक डॉ.सुकेश यादव,निर्देशिका डॉ.गीता यादव व प्रधानाचार्या एकता शर्मा ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
बच्चों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का रूप धारण किया। पाली इंटर कॉलेज में गांधी जयंती के अवसर पर प्रबंध सिमित उपाध्यक्ष विपिन पालीवाल एवं प्रधानाचार्य रवि मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राजीव शर्मा,हरपाल,प्रेमस्वरूप,अभिषेक चौहान,यश,टीटू,अभिषेक यादव के अलावा विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे। नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता और अधिशाषी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह,चेयरमैन प्रतिनिध राजीव गुप्ता,कार्यालय अधीक्षक ह्रदयराम यादव के अलावा सभी सभासद एवं गणमान्य लोगों ने शास्त्री और गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मेजर रामवीर सिंह ग्रुप ऑफ एजुकेशन सेक्टर दो आवास विकास कॉलोनी में मनाई गई।
संस्थान के संचालक इं.रामब्रेश यादव, प्रबंधक डॉ. प्रताप सिंह,जिला पंचायत सदस्य सुनीता देवी,प्रियदर्शिनी देवी,नीतू यादव,दिनेश बघेल,योगेंद्र सिंह,हर्जेश कुमार,धर्मजीत सिंह,कृति गुप्ता आदि मौजूद रहीं। ज्ञानदीप सीनियर सैकेंड्री स्कूल में निदेशक डॉ.रजनी यादव ने गांधी और शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल में प्रबंधक राजपचौरी और प्रधानाचार्या सुमनलता पचौरी ने माल्यापर्ण किया। राज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में प्रबंधक राजवीर सिंह और प्रधानाचार्य राजकिशोर यादव,सेंट जेबी ग्लोबल एकेडमी में प्रबंध निदेशक डॉ.रामकैलाश यादव,गार्डेनिया इंटर कॉलेज में प्रबंधक भूपेंद्र सिंह यादव,एसआरएस मेमोरियल इंटर कॉलेज में प्रबंध निदेशक ठाकुर जयवीर सिंह ने माल्यापर्ण किया।