सिनेमा 70mm मुंबई। कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन का जब से ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। तब ही से दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी जिज्ञासा बढ़ गई है। हाल ही में एक रियलिटी शो में बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने बताया कि प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने कार्तिक आर्यन की लगन को लेकर बहुत तारीफ की है। सुनील शेट्टी ने बताया और कहा की साजिद ने कार्तिक की बेमिसाल कमिटमेंट के बारे में बात की। वो कार्तिक के बारे में एक बात ज़रूर कहते हैं। कार्तिक ने जिस लगन और ईमानदारी से इस फ़िल्म में अभिनय किया है। वो कबीले तारीफ है।फिल्म के लिए उसने सब कुछ सहा है। ठीक है, बॉडी ट्रांसफ़ॉर्मेशन है। लोग ऐसा करते हैं। लेकिन जिस डेडीकेशन के साथ उसने किया । मुझे लगता है कि कार्तिक ने पिछले डेढ़ साल से मिठाई भी नहीं खाई होगी।”
कार्तिक आर्यन ने इसका जवाब दिया, “हां सर, इस फिल्म में 2 साल तक बहुत मेहनत की गई है। मैंने 1.5 से 2.5 साल तक, चीनी को जहर माना और हम इसे नहीं खाते थे।”हाल ही में टीजर के बाद मेकर्स ने दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए प्रीतम द्वारा कंपोज पहला गाना ‘सत्यानास’ का टीज़र तक जारी कर दिया है।
चंदू चैंपियन फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पीटकर की प्रेरणा देने वाली यात्रा पर बनी है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने साथ मिलकर प्रोड्यूस की है।