समय भास्कर मुंबई –

कंज्यूमर टेक  कम्पनी नथिंग ने एक्टर रणवीर सिंह को अपने नथिंग  स्मार्टफोन का नया चेहरा बनाया है। रणवीर सिंह  कंपनी के आने वाले एड कैंपेन में नजर आएंगे।  इस साझेदारी के बारे  में रणवीर सिंह ने कहा कि मैं नथिंग के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं ।  स्मार्टफोन इंडस्ट्री की दूसरी कंपनियों से अलग हटकर कुछ नया करने की नथिंग  की कोशिश काफी सराहनीय है और मैं आने वाले कैंपेन को लेकर काफी उत्साहित हूं ।

नथिंग के को फाउंडर अकीस ईवेंज़लाइडिस ने कहा  कि नथिंग के स्मार्टफ़ोन को इसकी शुरुआत से ही भारत में जबरदस्त रिस्पांस मिला है । जिससे  हम भारतीय बाजार में बहुत संभावना देखते हैं। हमने भारत में  निर्माण इकाई स्थापित की है। इसके साथ ही हमने देश भर  में कई सर्विस सेंटर खोले । रणवीर सिंह के साथ साझेदारी को लेकर हम काफी उत्साहित हैं ।

नथिंग इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी के आने वाले स्मार्टफोन 2a का वर्ल्ड वाइड लॉन्च 5 मार्च को किया जाएगा । इसके लिए  दिल्ली में एक व्यक्तिगत समारोह में इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी ।  फोन 2a को एक बेहतरीन स्मार्टफोन बनाने के  लिए कंपनी ने कई सारे फीचर शामिल किए हैं ।

 

Share.
Exit mobile version