सिनेमा 70mm मुंबई। निर्माता अश्विन महाराज सभी शिव भक्तों के लिए शिव तांडवम लेकर आ रहे हैं । हम सभी को ज्ञात है कि रावण ने यह स्त्रोत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लिखा था ।
इस शिव तांडव को मुस्कान गौतम ने गया है एवं सतीश त्रिपाठी ने इसका संगीत दिया है।महाराजा म्यूजिक लेबल के अंतर्गत बनाया गया यह शिव स्त्रोत 29 मिनट 53 सेकंड का है ।अश्विन महाराज द्वारा निर्मित यह शिव तांडव अब उनके यूटयूब चैनल पर उपलब्ध है।