पंकज दूबे/मुंबई
शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता श्री संजय राउत द्वारा आज व्यापारियों को झूठा और मिलावट करने वाला बताने वाले बयान की विले पारले मार्बल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र भंडारी ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि श्री संजय राउत का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है और महाराष्ट्र में वो उद्धव गुट तथा इंडी गठबंधन की होने वाली हार से बौखला गये हैं। गजेंद्र भंडारी ने कहा कि इस बयान से संजय राउत ने उद्धव गुट की महाराष्ट्र चुनाव में रही सही ज़मीन भी खोदी है और उद्धव गट को व्यापारियों के ग़ुस्से जा सामना करना पड़ेगा । भंडारी में कहा कि व्यापारी जब तक मेहनत करके अपना और अपने परिवार का पालन पौषण करता हैं तब तक सरकार को भी टैक्स देकर देश की सेवा करता हैं उसके बदले में सरकार से मेडिकल से लेकर किसी भी प्रकार की रियायत नहीं मिलती हैं उल्टा उनको चोर कहकर व्यापारियों का अपमान किया हैं ।सभी मिलकर इस अपमान का बदला अपने वोट की चोट से लेगा ।
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत द्वारा आज व्यापारियों को “मिलावट करने वाला” और “झूठ बोलने वाला” बताया जिस पर विले- पारले मार्बल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र भंडारी ने सख़्त एतराज जताते हुए कहा की “ मैं श्री राउत के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। यह बयान न केवल देश के व्यापारी समुदाय की गरिमा पर प्रहार है, बल्कि उनके ईमानदार और मेहनती स्वभाव का अपमान हैं ।भंडारी ने कहा कि संजय राउत को तुरंत व्यापारियों से माफी मांगनी चाहिये ।