-केके राजपूत बने भारतीय भाषा अभियोजन के जिला संयोजक
फिरोजाबाद। भारतीय भाषा अभियान ब्रज प्रान्त फिरोजाबाद ईकाई द्वारा गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पखवाडा के उपलक्ष्य में न्याय में भारतीय भाषाओं का महत्व पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रज प्रांत संयोजक अंजलि वर्मा एवं सह संयोजक सन्त प्रसाद सिन्हा मौजूद रहे। जिन्होंने अपने विचार रखे। इस मौके पर ब्रज प्रांत संयोजक द्वारा बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष केके राजपूत को फिरोजाबाद जिले का संयोजक नियुक्त किया वही रमा गुप्ता एड. को महिला प्रमुख संयोजक नियुक्त किया गया।

नवनियुक्त जिला संयोजक केके राजपूत ने भी न्याय में भारतीय भाषाओं का महत्व विषय पर अपने विचार प्रकट किये। उपस्थित अधिवक्ताओं ने मुख्य अतिथि तथा नवनियुक्त जिला संयोजक के के राजपूत व महिला संयोजक रमा गुप्ता का माला पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर संरक्षक राजेश कुलश्रेष्ठ,सुरेश चन्द्र साहू, कौशल राठौर,प्रेम निवास प्रजापति, प्रेम किशोर यादव,सचिन माहेश्वरी, नरेशपाल, कमल सिंह राजपूत,निशी शर्मा,आलोक कुलश्रेष्ठ,पंकज कुमार,बृजमोहन,प्रीतम सिंह राजपूत,राज वर्मा,विनय कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version