फ़िरोज़ाबाद। थाना मटसेना  पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक तथा कई बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए है। वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार राय हमरा के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें वाहन चोर के बारे में पता चला।वह दतावली अंडरपास के समीप पहुंचे। वहां पल्सर के साथ एक युवक खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को देख वह भागने लगा। घेराबंदी करने पर उसने एसएसआई पर तमंचे से फायर कर दिया। जिससे वह बाल बाल बच गए।

गोली चलते ही पुलिसकर्मी सचेत हो गए। घेराबंदी कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। थाने लाकर से पूछताछ की गई। पुलिस ने उसके पास से 43 बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। इसके अलावा चोरी की पल्सर उसने कोल्ड स्टोरेज से चोरी की थी है।एटीएम कार्ड के बारे में उसने बताया वह अच्छे कपड़े पहनकर एटीएम के आसपास घूमता रहता है। जिस किसी व्यक्ति के रुपए एटीएम से नहीं निकलते वह उसकी बातों में देकर रुपए निकालने की कह एटीएम दे देता है। तथा उसका ध्यान भटका कर एटीएम कार्ड बदल देता है। पुलिस उसके बारे में अन्य जानकारियां जुटा रही है।

Share.
Exit mobile version