समय भास्कर,शिकोहाबाद। वर्तमान में शिक्षा के बदलते परिवेश में श्रम आधारित रोजगार को हीन भावना की दृष्टि से देखा जाने लगा है।इसी विचार से प्रेरित होकर रोजगार भारती शिकोहाबाद द्वारा श्रम आधारित रोजगार एवं स्वरोजगार पर परिचर्चा की गई। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण जिला प्रचारक मदनलाल शास्त्री के द्वारा वितरित किये गये।कार्यक्रम जिला प्रचारक मदनलाल शास्त्री के निर्देशन में यंग स्कॉलर एकेडमी के सभागार में हुआ।

शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। अध्यक्षता समाजसेवी डॉ.एके आहूजा ने की। मुख्य वक्ता रोजगार भारती के प्रांतीय कोषाध्यक्ष सर्वेश वाजपेई (सीए) ने रोजगार भारती के विषय में बताते हुए कहा कि रोजगार भारती की स्थापना कोरोना काल में विस्थापित हुए बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए शुरू किया गया प्रकल्प है। जिसके अंतर्गत आगरा क्षेत्र में 200 से ज्यादा युवक-युवतियों को स्वरोजगार एवं श्रम आधारित रोजगार के लिए परामर्श, प्रशिक्षण एवं पूंजी के माध्यम से स्थापित किया जा चुका है।

इसी श्रंखला में नगर में इस गतिविधि की शुरुआत दो प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से की गई है। इसके साथ ही जिला संघचालक नारायण हरी द्वारा आगामी कार्यकलापों के बारे में भी बताया।डॉक्टर आहूजा ने प्रशिक्षण प्रदाता कोमल जैन एवं नवीन का सम्मान पत्र देकर सम्मान किया। छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं में ब्लॉक प्रमुख प्रिया यादव,सिरसागंज से माला,अंजना शर्मा,गरिमा,श्रद्धा,संजय,राजीव आदि मौजूद रहे। संचालन ज्ञानेन्द्र कुमार जैन ने किया।

Share.
Exit mobile version