सिनेमा 70mm मुंबई। भारतीय अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपनी एक्टिंग के लिए किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनके द्वारा की गई फिल्मों ने यह बात साबित भी कर दी है। उन्होंने सेक्रेड गेम्स, गैंग्स ऑफ वासेपुर, माझी, हड्डी, बजरंगी भाईजान आदि फिल्मो में अपने अभिनय का जोहर दिखा दिया है। नवाज अब फिल्मो के चुनाव में वो काफी सजग हो गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने पास रही फिल्म की स्क्रिप्ट में से अपने टेस्ट के अनुसार सही स्क्रिप्ट को देख रहें। “नवाजुद्दीन स्क्रिप्ट को पढ़ने के लिए समय निकाल रहे हैं। वह हर तरह की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें तय करना है कि कौन सी स्क्रिप्ट उन्हें करनी है। जल्द ही दर्शक उनको एक नई कहानी में देख सकेंगे।

Share.
Exit mobile version