समय भास्कर मुंबई। सावी फिल्म की सफलता का जश्न मानाने के लिए सावी की टीम ने एक सक्सेस पार्टी का मुंबई में आयोजन किया। इस मौके पर मुकेश भट्ट , अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ,निर्देशक अभिनय देव के साथ पूरी टीम ने शिरकत की। मुकेश भट्ट ने कहा कि सफलता पूरी टीम की होती है। सभी ने बहुत मेहनत की है और फिल्म को काफी प्यार मिल रहा है।

दिव्या ने कहा की उनका काम सभी को पसंद आया उसके लिए सभी का धन्यवाद , दर्शकों का बहुत बड़ा हाथ होता है सफलता में , दिव्या ने मुकेश भट्ट के बारे में कहा कि जो जो बात भट्ट साहब ने बोली वो सब सही रही। जब आप कोई फिल्म करते हो तो लोग बहुत सारी बातें करते है लेकिन वो बातें सही नहीं होती है। दिव्या ने डायरेक्टर अभिनय को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने एक अभिनेत्री के तौर पर उनपर भरोसा किया। उन्होंने बहुत अच्छे से सभी से काम करवाया। दिव्या ने आगे कहा कि सारा सेट जब खुश होता है तो सभी लोग दुआयें देते है। दिव्या खोसला कुमार ने कहा कि वो चाहती है कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट  बने।

डायरेक्टर अभिनय देव ने कहा सभी ने बहुत मेहनत की है और उनको बहुत गर्व है. दिव्या ने बहुत मेहनत की है। कड़ाके की ठण्ड में काम करना बहुत कठिन होता है। दिव्या को इतनी चोट लगी पर उन्होंने हर सीन को बहुत मेहनत से किया है।

इस मौके पर सावी की टीम ने मीडिया के सामने आकर सभी को धन्यवाद दिया।

Share.
Exit mobile version