सिनेमा 70mm मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान ने निर्देशक ए आर मुरुगडोस के साथ अपनी नई फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू कर चुकें हैं। इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं ।फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। आपको बतादें कि फिल्म में एक जबरदस्त हवाई एक्शन देखने को मिलेगा। खबर यह है कि फिल्म की पहले शेड्यूल की शुरुआत एक शानदार एक्शन सीन के साथ होगी, जो समुद्र तल से 33,000 फीट ऊपर होगा, एक एयरक्राफ्ट पर, इसको सलमान करने वाले हैं ।साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान की पिछली फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। इस जोड़ी ने सलमान खान की पहली 200 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म ‘किक’ दी थी, जिसे साजिद नाडियाडवाला ने खुद डायरेक्ट किया था।
फिल्म सिकंदर के पहले चरण की शूटिंग 18 जून से शुरू हो चुकी है। सलमान ने सोशल मीडिया पर शूट के पहले दिन की BTS तस्वीर शेयर की हैं
Looking forward to #Eid2025 with team #Sikandar#SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss @iamRashmika @NGEMovies @WardaNadiadwala #SikandarEid2025 pic.twitter.com/M7ko7F8Nfk— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 19, 2024