-संपूर्ण समाधान में 80 शिकायतों में से मात्र छह का निस्तारण
समय भास्कर,शिकोहाबाद। जिलाधिकारी डॉ.उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी एवं सभी जिलास्तरीय अधिकारियों ने सुबह 10 से अपरान्ह 2 बजे तक उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुना। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 80 शिकायतें प्राप्त हुई,जिनमें से मात्र छह शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। शेष बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस व अधिकतम एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने कई शिकायती प्रकरणों में शिकायतकर्ताओं के साथ ही राजस्व,पुलिस व सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रभावी व गुणवत्तापूर्ण शिकायत निस्तारण करने के लिए मौके पर ही भेजा। निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता के साथ गुण दोष के आधार पर मौके पर ही शिकायत को निस्तारण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी की भी कंफर्म चल अचल सम्पत्ति को कोई भी दबंग बार-बार कब्जा कर रहा है,तो ऐसे लोगों के विरूद्ध आईपीसी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए।किसी भी आवेदक को दोबारा एक ही प्रकरण के लिए न आना पडे। इसका कडाई से पालन करते हुए जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकतर शिकायतें अवैध कब्जे,विद्युत,राजस्व,राशन,जलभराव,ग्रामीण क्षेत्रों में गन्दगी अतिक्रमण आदि की शिकायतें प्राप्त हुई। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर शिकायतों को निस्तारित कराएं।
समाधान दिवस के दौरान तहसील के वकीलों का संयुक्त रूप से ज्ञापन लेते हुए उनकी समस्याओं को सुना और निस्तारण का पूरा भरोसा दिया। आगामी कार्य दिवस से जनता के हितों में न्यायिक कार्य करना प्रारम्भ करें। उन्होने कहा कि जनता को न्याय मिलें। यह हम आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसके लिए तहसील प्रशासन व वकील मिलकर कार्य करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी,मुख्य चिकित्साधिकारी राम बदन राम,प्रभागीय निदेशक वानिकी विकास नायक,उपजिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा,तहसीलदार राखी शर्मा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।