समय भास्कर,फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनान्तर्गत लघु सिंचाई विभाग फिरोजाबाद द्वारा निजी सिंचाई हेतु अनुदानित पूर्व उथले नलकूपों पर पम्पसेट स्थापित करने के लिये सरकारी अनुदान से लघु एवं सीमांत कृषकों को इंजन उपलब्ध कराये जा रहे है। विकास भवन में सांसद डा0 चन्द्रसेन जादौन की उपस्थिति एवं मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में जनपद फिरोजाबाद के विकासखंड मदनपुर,एका एवं जसराना के कृषकों को डीजल इंजन पंपसेट वितरित किये गये। क्षेत्रीय सासंद ने बताया कि जनपद में मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनान्तर्गत उथले नलकूप,मध्यम गहरे नलकूप एवं गहरे नलकूप सरकारी अनुदान से स्थापित कराये जा रहे हैं जिससे छोटी जोत के लघु एवं सीमांत कृषक अपने निजी सिचाई का साधन प्राप्त कर सकें और अपनी फसल पैदावार बढ़ाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकें।
मध्यम गहरे नलकूप एवं गहरे नलकूप पर सामान्य एवं अनुसूचित जाति के कृषकों के लिये नलकूप की लागत का 50 प्रतिशत अनुदान देय है। डीजल इंजन पम्प सेट हेतु सामान्य सीमांत श्रेणी के कृषकों के लिये 70 प्रतिशत अनुदान व हौज निर्माण पर 90 प्रतिशत अनुदान तथा जल वितरण प्रणाली पर 50 प्रतिशत अनुदान देय है। डीजल इंजन पम्प सेट हेतु अनुसूचित जाति के कृषकों के लिये 90 प्रतिशत अनुदान व हौज निर्माण पर 90 प्रतिशत अनुदान तथा जल वितरण प्रणाली पर 50 प्रतिशत अनुदान देय है।लघु सिंचाई विभाग खण्ड फिरोजाबाद के अधिशासी अभियन्ता बी0एन0 वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनान्तर्गत सम्पादित समस्त योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी तथा योजना के लाभें के विषय में बताया गया। कार्यक्रम में सहायक अभियन्ता,बलवीर सिंह एवं विभाग के सभी अवर अभियन्ता तथा बोरिंग टेक्नीशियन उपस्थित रहे।