मुंबई। भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे. टाटा ग्रुप को दुनिया भर में प्रसिद्धि दिलाने वाले रतन टाटा का बुधवार रात निधन हो गया. 86 वर्ष की आयु में रतन टाटा ने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. रतन टाटा के रूप में देश ने अपना अनमोल रतन खो दिया है. उनके जाने से देश में शोक की लहर दौड़ गई है. सबकी आंखें नम हैं. रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. महाराष्ट्र और झारखंड ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. उनके अंतिम संस्कार में भारत सरकार की ओर से अमित शाह शामिल होंगे. कुछ देर में उनके पार्थिव शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. फिलहाल, उनके घर पर दिग्गजों की भीड़ जुट रही है.
बताया गया कि रतन टाटा के पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दक्षिण मुंबई में नरीमन प्वाइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में रखा जाएगा. यहां पर आम से लेकर खास लोग रतन टाटा का अंतिम दर्शन कर सकते हैं और उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित कर सकते हैं. उनका अंतिम संस्कार आज दिन में मुंबई के वर्ली इलाके में किया जाएगा. रतन टाटा के अंतिम संस्कार में राजनेता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक शामिल सकते हैं.