समय भास्कर मुंबई। पीवीआर आईनॉक्‍स लिमिटेड ने प्रतिष्ठित फ‍िल्‍म ‘लैला मजनू’ को फिर से रिलीज करने की घोषणा की है। इससे पहले रॉकस्‍टार को दुबारा रिलीज़ किया जा चुका है और इसको सफलता मिली है , पीवीआर आईनॉक्‍स अपनी कल्‍ट क्‍लासिक्‍स श्रृंखला के तहत लैला मजनू को पेश करते हुए काफी रोमांचित है। पीवीआर आईनॉक्‍स लीडो, मुंबई में आयोजित एक भव्‍य कार्यक्रम में अभिनेत्री तृप्‍ती डिमरी, अविनाश तिवारी, इम्तियाज अली और साजिद अली उपस्थित थे ।

इस अवसर पर अजय बिजली, मैनेजिंग डायरेक्‍टर, पीवीआर आईनॉक्‍स लिमिटेड ने इस लॉन्‍च पर कहा, “हम अपने कल्‍ट क्‍लासिक्‍स आईपी के तहत लैला मजनू को बड़े पर्दे पर वापस लाने के लिए काफी खुश हैं। यह पहल अपने दर्शकों के लिए उनके फिल्‍म अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अप्रत्‍याशित और इन्‍नोवेटिव अनुभव तैयार करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक मजबूत प्रमाण है।

लैला मजनू को देशभर में 51 पीवीआर आईनॉक्‍स लिमिटेड प्रॉपर्टीज पर रिलीज किया जाएगा। पुन: रिलीज के तहत अन्‍य क्‍लासिक फिल्‍मों की एक श्रृंखला को पेश किया जाएगा।

Share.
Exit mobile version