समय भास्कर मुंबई ।
भारत के सबसे बड़े और सबसे प्रीमियम सिनेमा एक्ज़हीबिटर पीवीआर आईनॉक्स ने मुंबई के चर्चगेट स्थित आईनॉक्स ईरोज़ में लेज़र थिएटर से युक्त पहले स्टैण्डअलोन आईमैक्स का उद्घाटन किया । इसके साथ 86 साल पुराने आइकोनिक हेरिटेज ईरोज़ सिनेमा को नये स्वरूप देकर ,सिनेमा प्रेमियों को नया और शानदार अनुभव देने के लिए लेज़र टेक्नोलॉजी से युक्त, 305 सीटिंग क्षमता से युक्त आधुनिक आईमैक्सो होगा, आईमेक्स थिएटर्स के लिए यह नेक्स्ट जनरेशन लेज़र प्रोजेक्शन एवं मल्टी-चैनल साउण्ड सिस्टम के साथ सिनेमा प्रेमियों को शानदार अनुभव दिलाएगा ।
आईनॉक्स ईरोज़ संस्करण के साथ यह मुंबई में पीवीआर आईनॉक्स का पांचवां और नेशनल सर्किट में 23वां आईमैक्स स्क्रीन है। भारत में स्क्रीन की बात करें तो अब 53 प्रॉपर्टीज़ में 253 स्क्रीन्स महाराष्ट्र में ,पश्चिम भारत में 78 प्रॉपर्टीज़ में कुल 346 स्क्रीन्स हैं ।
लेज़र से युक्त आईमैक्स अपने 4के लेज़र प्रोजेक्शन सिस्टम, नए ऑप्टिकल इंजन और प्रॉपराइटरी आईमैक्स टेक्नोलॉजी के साथ क्रिस्टल क्लियर इमेज, बेहतर रेज़ोल्यूशन, डीप कंट्रास्ट, शानदार ऑन-स्क्रीन कलर्स देता है। इसका विशाल स्क्रीन, लेज़र-अलाइन्ड स्पीकर और पेटेंटेड डीएमआर टेक्नोलॉजी फिल्म देखने के अनुभव को पूरी तरह से बदल देती है।
इस अवसर पर पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली ने कहा कि , ‘‘सिनेमा एक्ज़हीबिशन उद्योग में लीडर होने के नाते पीवीआर आईनॉक्स देश के दर्शकों के लिए फिल्म देखने के अनुभव को बदल रहा है। हमें गर्व है कि हम मुंबई के आइकोनिक सिनेमा ईरोज़ में आधुनिक बदलाव लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हेरिटेज सिनेमा का फिर से खुलना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है जो दक्षिणी मुंबई में फिल्म देखने वालों के अनुभव को पूरी तरह से बदल देगी।’
सिनेमा इंटीरियर का अच्छा काम किया गया है जो सिनेमा देखने आने वाले दर्शकों को एक शानदार अनुभव देता है । लॉबी का एम्बिएन्स, लाईव कुकिंग फूड काउन्टर इसके मुख्य आकर्षण केन्द्र हैं। हेरिटेज एलीमेन्ट्स और पैटर्न्स आधुनिक डिज़ाइन के साथ इस मास्टरपीस को नया स्वरूप प्रदान करते हैं ।
संजीव कुमार बिजली, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, पीवीआर आईनॉक्स ने कहा की कई पीढ़ियों से ईरोज़ सिनेमा मुंबई में सिनेमा मनोरंजन का प्रतीक बना हुआ है। अब लेज़र टेक्नोलॉजी से युक्त आईमैक्स को शामिल करके हम आईकोनिक सिनेमा के समृद्ध इतिहास एवं आईमैक्स की आधुनिक टेक्नोलॉजी का संयोजन लेकर आए हैं।
मुबई का बेहतरीन गंतव्य ईरोज़ पिछले 80 सालों से दक्षिणी मुंबई का मुख्य स्थल रहा है। 1930 में ईरोज़ की शुरूआत के साथ न्यू बॉम्बे में सितारों की मौजूदगी में भव्य तरीके से ओपनिंग की गई है।
ईरोज़ के पुनःविकास के तहत आईमैक्स सिनेमा की ओपनिंग पर बात करते हुए विनय खंडेलवाल, मेट्रो रिएल्टी ग्रुप ने कहा, ‘‘1938 में कम्बाटा परिवार द्वारा निर्मित ईरोज़ की मुंबईकरों के दिलों में खास जगह रखता है । मेट्रो मुंबई एवं मेट्रो कोलकाता में आइकोनिक हेरिटेज प्रॉपर्टीज़ की पुनःस्थापना के बाद हमें गर्व है कि हम ईरोज़ की भव्य विरासत को आधुनिक अवतार में बदल रहे हैं। अब आईनॉक्स आईमैक्स थिएटर के साथ दक्षिणी मुंबई की पहली और तीन स्तरों में फैली 88 साल पुरानी हेरिटेज इमारत, कंसेशन एरिया और लाउंज के साथ दर्शकों को सिनेमा के साथ खरीददारी का शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है।’