भारी मात्रा में अवैध असलहा व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद
समय भास्कर,फिरोजाबाद। लोकसभा चुनाव 2024 में अवैध हथियारों को खपाने के लिए रामगढ़ क्षेत्र में बनाए जा रहे थे तमंचा। इन अवैध हथियारों को लोकसभा चुनाव में खपाने की योजना थी। लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह एक तमंचे को 7 हजार रुपये में बेच कर मुनाफा कमाते हैं।
अवैध असलाह बनाने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। इसी श्रृंखला में थाना रामगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता उस समय प्राप्त हुई,जब एक आरोपी को अवैध असलाह बनाते हुए नगला गुलरिया अमन वाटर पार्क के पास खेतों में बने गड्ढों में से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से बड़ी संख्या में बने,अधबने तमंचा और उपकरण बरामद किये। पुलिस पकड़े गये आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर रही है।
एसपी सिटी ने बताया कि मंगलवार को थाना रामगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध असलाह बनाने वाले एक आरोपी रंजीत उर्फ अजय पुत्र सतीश निवासी सब्जी मंडी वाली पुलिया पीपल चौक के पास सैलई को मुखबिर की सूचना पर नगला गुलरिया अमन वाटर पार्क के पास खेतों में बने गड्ढों में से अवैध असलाह और तमंचा बनाने की फैक्ट्री चलाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह लोकसभा चुनावों में खपाने के लिए अवैध असलाह बना रहा था।
पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार,व उनि संजुल पाण्डेय,उपनिरीक्षक प्रहलाद,जसवीर,राजकुमार,योगेश कुमार,मोहन श्याम,योगेन्द्र कुमार,गौरव कुमार,शिवचरन और रमन आदि मौजूद रहे।
Share.
Exit mobile version