समय भास्कर,शिकोहाबाद। थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह मैनपुरी चौराहे के समीप से दो वाहन चोर गिरफ्तार कर लिये। पूछताछ में उन्होंने बाइकें चोरी करना कुबूल किया। पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर छह चोरी की बाइकें बरामद कर ली। पुलिस ने पकड़े गये सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने के निर्देश दिये थे। वाहन चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा और सर्विलांस एसओजी प्रभारी नितिन त्यागी ने जाल बिछा दिया। मंगलवार सुबह मैनपुरी चौराहे से 100 कदम पीछे शेक कार्नर की दुकान के सामने खड़े तीन युवकों को उप निरीक्षक विक्रांत तोमर,अंकित मलिक,महेंद्र सिंह,सर्विलांस प्रभारी नितिन त्यागी,रघुराज सिंह सहित पूरी टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पकड़े गये युवकों ने पूछताछ में अपने नाम राजेश उर्फ लालू निवासी नगला कलू और विक्रम यादव निवासी घड़ी भैंडी और विशाल यादव निवासी नगला सुजान थाना जसराना बताया। जबकि एक युवक सौर्य निवासी न जेड़ा फरार हो गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि राजेश अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का मास्टरमाइंड और सरगना है। जबकि विशाल और विक्रम उसके सहयोगी हैं। इस गैंग में और भी लोगों के नाम प्रकाश में आये हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। शीघ्र ही शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। इनकी गिरफ्तारी के बाद जिले के साथ ही आसपास के जनपदों में वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आयेगी।
ये बाइकें हुई बरामद
एसपी ग्रामीण ने बताया कि चोरों के कब्जे से मोटरसाइकिल नंबर यूपी 80 एफजे-2808 टीवीएस अपाचे जिसके संबंध में थाना डौकी आगरा में मुकदमा दर्ज है। मोटरसाइकिल संख्या यूपी 83 जे 2832, मोटरसाइकिल नंबर यूपी 83 एवाई 7270, मोटरसाइकिल संख्या यूपी 76 एके- 8514, मोटरसाइकिल संख्या यूपी 32 केडी- 3955 और मोटरसाइकिल संख्या यूपी 80 जीएम 9663 हैं।