फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में दिए रुपए मांगने पर युवक ने गला दबाकर युवती की हत्या की थी। उसके चेहरे को ईंट से कुचल दिया। जिससे उसकी पहचान ना हो सके। युवती के शव को नाले में फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दमामल नगर निवासी पूजा 18 वर्ष पुत्र देवानंद कचरा बीनने का काम करते थी। उसकी जीतू पुत्र शिशुपाल निवासी भीखनपुर थाना नारखी से जान पहचान थी। वह टेंपो चलाता था। पुलिस ने बताया जीतू अक्सर पूजा से 100 – 200 रुपए डेढ़ गुना वापस करने के नाम पर ले लेता था।उस पर इस प्रकार 10000 ₹ हो गया। युवती 19 अगस्त को जीतू के टेंपो में बैठ गई।
जीतू ने पुलिस को बताया कि 19 अगस्त की रात को युवती को गोपाल आश्रम से बिठाया था। उसके बाद इण्डस्ट्रीयल एरिया में लेकर गया। वहां से युवती को लेकर जैन मन्दिर आया। उसके बाद नगला बरी पहुंचा। युवती उसे 25000 ₹ की मांग करने लगी। वह जिद पर अड़ गई की रुपए नहीं देगा तो टेंपो से नहीं उतरेगी।इससे वह परेशान हो गया। उसने इसलिए रास्ते से हटाने के लिए पूजा को बाईपास प्रकाश नगर टापा खुर्द बम्बा किनारे सुनसान रास्ते पर ले गया। जब सुनसान रास्ते पर ले जाने लगा तो पूजा ने कहा कि टेम्पो वापस ले चलो नहीं तो वह शोर मचा देगी।
जीतू ने उसका गला दबा लिया। लगभग 20 मिनट तक दबाया और उसकी मौत हो गयी। लाश की पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसके चेहरे को जमीन पर कई बार पटका। ईंट के टुकडे से चेहरे पर प्रहार किया जिससे चेहरा क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में शव नाले में फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने उसे शनि देव मंदिर के समीप से टेंपो सहित गिरफ्तार कर लिया।
Share.
Exit mobile version