सिनेमा 70mm मुंबई। जब भी कोई अभिनेता अच्छा अभिनय करता है उसकी फिल्म हिट रहती हैं। उसके बाद उसको अवार्ड मिलता है। यहाँ पर कई ऐसे ग्रुप हैं जो ऐसे अवार्ड को बाटतें हैं। हिंदी सिनेमा में अगर अवार्ड की बात करें तो इन अवार्ड्स को लेकर कर कई तरह की बातें सामने आती है। सूत्रों के अनुसार ऐसी कहा जाता है कि यह अवार्ड किसी अभिनेता को उसके शानदार काम के लिए नहीं बल्कि कुछ और ही देख कर मिलता है।

हिंदी फिल्म जगत में कितने ही बड़े बड़े शानदार अभिनेता हैं जिनको आज तक ये वाला वार्ड नहीं मिला। यहाँ पर हम राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों कि बात नहीं कर रहें है । दर्शकों की बात करें या बॉक्स ऑफिस की इन एक्टर्स को उनको हमेशा प्यार मिला है। वैसे इन पुरस्कारों को लेकर हमेशा से एक विवाद सा रहा है।

भारतीय सिनेमा में जब भी शानदार अभिनेताओं के बात होगी तो उसमें नसीरुद्दीन शाह का नाम जरूर होगा। ऐसे में नसीरुद्दीन शाह की बात करें तो उन्होंने ऐसे ही एक अवार्ड के बारें में बताया कि वो इनको कितनी तवज्जो देते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्मफेयर अवार्ड को अपने फार्महाउस के बाथरूम के दरवाजो पर हैंडल की तरह लगवा लगवाया है। आखिर हर अभिनेता या अभिनेत्री किसी भी रोल को करने में अपनी जान लगा देते हैं। फिर कैसे चुन सकते हो की वो एक्टर उस साल का बेस्ट अभिनेता है। उन अवार्ड्स पर मुझे भरोसा नहीं है। आपको बता दें कि बॉलीवुड के कई ऐसे बड़े अभिनेता हैं जो अवार्ड लेने नहीं जाते हैं।

Share.
Exit mobile version